New kahaniyan, Kahaniyan दो किसानों की। hindi kahaniyan. Acchi acchi kahaniyan.
New kahaniyan, Kahaniyan दो किसानों की। hindi kahaniyan. Acchi acchi kahaniyan.
दोस्तों यह New kahaniyan, hindi kahaniyan, दो किसानों की Kahaniyan है। यह Kahaniyan अत्यंत ही हास्यप्रद तथा लघु Kahaniyan हैं। अतः यह लघु Kahaniyan अंत तक अवश्य पढ़ें।
Your queries :- New kahaniyan, Kahaniyan दो किसानों की। hindi kahaniyan. Acchi acchi kahaniyan. Majedar kahaniyan. Short hindi kahaniyan.
बात उन दिनों की है, जब एक किसान अपने खेतों के लिए पानी की तलाश में था। उन्होंने पड़ोसी किसान से एक कुआं खरीद लिया।
अगले दिन जब किसान उस कुएं से पानी निकाल रहा था। तभी पड़ोसी किसान उसे पानी निकालने से मना कर दिया। किसान द्वारा पूछने पर बताया कि, "मैंने सिर्फ यह कुआं तुम्हें भेजा है, इसलिए इसके अंदर के पानी का तुम पर कोई अधिकार नहीं है।"
किसान अपनी परेशानी को लेकर राजा के पास गया। राजा किसान के पड़ोसी किसान को बुला लिया और उससे पूछा :- "जब तुम ने किसान को अपना कुआं भेज दिया है, तो उन्हें इनका पानी इस्तेमाल क्यों करने नहीं दे रहे हो?"
पड़ोसी किसान बोला :- महाराज! मैंने तो इस किसान को सिर्फ कुआं भेजा है, उसका पानी नहीं।
राजा पड़ोसी किसान की चाल समझ को चुका था। राजा आदेश देकर भी कह सकता था, लेकिन यह न्याय नहीं होता। तभी राजा विचार विमर्श कर पड़ोसी से
कहता है :- देखो भाई, तुमने यदि किसान को अपना कुआँ बेचा है, तो तुम्हे भी अपना पानी उसमें रखने का कोई अधिकार नहीं है। यदि तुम उस कुएं में पानी रखते हो, तो किसान को उसका किराया दिया करो या फिर अपना पानी उसमें से निकाल लो।
पड़ोसी किसान को अपनी गलती का एहसास हो गया था। अतः उन्होंने किसान भाई से माफी मांगी। किसान भी उस दिन से खुशी-खुशी कुए से पानी का इस्तेमाल अपने खेतों में कर रहा था।
शिक्षा :- दोस्तों हमें भी किसी के साथ धोखेबाजी नहीं करनी चाहिए।
टिप्पणियाँ