bacchon ki kahaniyan बच्चों की कहानियां। new kahaniyan 2022 Hindi kahaniyan
दोस्तों आप के लिए आज मैं bacchon ki kahaniyan बच्चों की कहानियां। new kahaniyan लेकर आया हूँ। ये Hindi kahaniyan दो भाइयों की है। जो बहुत ही प्रेरणादायी है। अतः आपसे निवेदन है की इस कहानी को अंत तक जरूर पड़े।
Your queries :- bacchon ki kahaniyan बच्चों की कहानियां। new kahaniyan 2022 Hindi kahaniyan. Jaadui kahaniyan. Pari ki kahani. Acchi acchi kahaniyan. Hindi mein kahaniyan.
दो भाई थे। एक दिन किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। बड़े भाई ने छोटी को एक थप्पड़ मार दिया। छोटा भाई इस बात को रेत में लिख दिया, कि आज मेरे बड़े भाई ने मुझे थप्पड़ मारा है।
कुछ दिन बाद दोनों भाई समुद्र किनारे टहलने के लिए जाते हैं। पानी की लहर की चपेट में छोटा भाई आ जाता हैं। उसे तैरना भी नहीं आता था। वह डूबने लगा। उसके बड़े भाई ने उसे किसी तरह से डूबने से बचा लिया। इस बार छोटा भाई इस बात को पत्थर पर लिखा, कि आज मेरे बड़े भाई ने मुझे डूबने से बचाया है।
बड़ा भाई इस बात को नोटिस कर रहा था। वह पूछ पड़ा। तुमने उस दिन मारने वाली बात रेत पर और आज बचाने वाली बात पत्थर पर लिखा। ऐसा क्यों?
छोटा भाई बोलता है :- भाई मैंने उस दिन थप्पड़ मारने वाली बात रेत पर इसलिए लिखा क्योंकि वह कुछ ही समय मे हवा की झोंक से मिट जाएगा, साथ ही साथ मेरे दिल और दिमाग से भी मिट जाएगा।
लेकिन आज जब आपने मेरी जान किसी बचाया है, उसे मैं पत्थर पर लिखा क्योंकि पत्थर पर लिखा हुआ आसानी से नहीं मिटेगा, और मैं हमेशा यह बात याद रखूंगा। मेरे दिल में हमेशा याद रहेगा कि आपने मुझे कभी डूबने से बचाया हो।
दोस्तों लोगों की बुराइयों को अपने अंदर आने मत दो वो कितने भी बुरे हो लेकिन उनकी अच्छाई को जरूर याद रखे और उस पर अमल अवश्य करें।
इसी के साथ आज फिर विदा लेता हूँ। कल फिर नई कहानियो के सांथ आऊंगा। तब तक आप हमेशा खुश रहिये मुस्कुराते रहिये।
धन्यवाद।
- Heart touching love story सुधीर और सुनीता की
- Motivational story in hindi for success. Motivational story , new kahaniyan
- New motivation short story in hindi मौका चूक मत जाना
- guru shishya ki kahani. शिष्य की परीक्षा ईश्वर क्या है भगवान क्या है
- New hindi kahaniyan, बच्चों की नई कहानियाँ एकता मे शक्ति की kahaniyan
- Biggest moral story ऊँठ और सियार की। मतलबी दोस्त।
- अकबर और बीरबल मजेदार कहानी हिंदी मे। बीरबल की चतुराई के किस्से और बीरबल की बुध्दि
- How to control your enger गुस्से को कैसे नियंत्रित करें। बहुत बढ़िया कहानी
- दयालु विजय best moral story. Short moral story in hindi.
- motivation worlds motivation story in hindi
- बुढ़िया और गाय की मजेदार कहानी moral story
0 टिप्पणियाँ