एकता में शक्ति Strength in unity, शेर और तीन बैलो की कहानी। The story of the lion and the three bulls.

 एकता में शक्ति Strength in unity, शेर और तीन बैलो की कहानी। The story of the lion and the three bulls.

एकता में शक्ति

दोस्तों आज की हमारी कहानी एकता में शक्ति पर आधारित हैं। एकता में वाकई बहुत शक्ति होती हैं। क्या होगा अगर इस एकता को तोड़ दिया जाए? तो चलिए पढ़ते हैं हमारी आज की कहानी :-

एकता में शक्ति Strength in unity, शेर और तीन बैलो की कहानी। The story of the lion and the three bulls.

एक जंगल में तीन बैलो में गहरी दोस्ती थी। तीनों हमेशा साथ साथ रहती थी। कोई भी मुसीबत आए तीनों मिलकर सुलझा देती थी। एक शेर बहुत दिनों से इन बैलो पर नजर गड़ाए हुए था। लेकिन शेर इन बैलो का शिकार नहीं कर पाया। क्योंकि यह तीनों बैल हमेशा साथ साथ रहती थी। लेकिन शेर तो शेर होता है, जब उसको भूख लगता है कुछ ना कुछ उपाय अवश्य सोच लेते हैं। 

 शेर सोचने लगा। इन तीनों बैलो का शिकार मैं एक साथ नहीं कर पाऊंगा। इनकी दोस्ती में फुट डालना होगा। तब जाकर कुछ ना कुछ हो पाएगा। शेर अगले दिन से प्लान बनाकर उन बैलो में एक दूसरे के प्रति फुल भरने लगा। और दिखावा ऐसा करता कि मानो वह उनके पक्ष में बात कर रहा हो। 

 कुछ दिन बाद शेर की चाल कामयाब होने लगा। तीनों बैल एक दूसरे से लड़ने झगड़ने लगे और एक दूसरे से काफी दूर रहने लगे। शेर को उचित समय मिल गया। अतः उन्होंने इस उचित समय को हाथ से जाने नहीं दिया। एक एक कर तीनों का शिकार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ