Motivational quotes for self in Hindi by Motivationalwords. Motivational thought
Motivational quotes for self in Hindi by Motivationalwords. Motivational thought
दोस्तों आज मैं लेकर आया हूँ Motivational quotes for self in Hindi by Motivationalwords. Motivational thought in hindi. ये ज्यादा नहीं सिर्फ 5 ही Quotes है। लेकिन ये 5 बेहतरीन quotes प्रेरणादाई होने वाली है।
खुद को इतना भी ज्यादा कमजोर मत बनाओ कि तुम्हें दूसरों का एहसान लेना पड़े।
दुख, दर्द, गम और दर्द, यह सब कुछ तुम्हारे अंदर है एक बार तुम अपनी बनाई इस पिंजरे से बाहर तो निकलो, फिर देखना तुम भी एक बहुत बड़ा सिकंदर हो।
पीठ हमेशा मजबूत रखा करिए क्योंकि धोखा और शाबाशी दोनों पीछे से ही मिलती है।
आप जब तक अपनी कठिनाइयों एवं परेशानियों का वजह दूसरों को मानते रहोगे तब तक आप अपनी परेशानियों एवं कठिनाइयों का हल नहीं कर पाएंगे।
हर एक ठोकर के बाद संभलता रहूंगा, गिरूंगा, गिर कर फिर से उठ जाऊंगा और हमेशा चलता रहूंगा।
यह भी पढ़ें :-
टिप्पणियाँ